कोलकाता : बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी ”अवांछित” शिकायत करने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की। उल्लेखनीय है कि एक ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में नई कोविड-19 परीक्षण सुविधाओं का उद्घाटन किया था।
उस दौरान बनर्जी ने आरोप लगाया कि ”संवैधानिक पदों पर आसीन कुछ लोग” राज्य सरकार को नियमित रूप से परेशान कर रहे हैं। उनका इशारा जाहिर तौर पर धनखड़ की ओर था। मुख्यमंत्री को मंगलवार को भेजे एक पत्र में राज्यपाल ने कहा कि वह उनके आरोपों से ” स्तब्ध और हैरान” हैं।
धनखड़ ने कहा, ” राजनीति में मैं कोई हितधारक नहीं हूं, लेकिन मेरे संवैधानिक दायित्व के कारण शासन में मेरे बगैर कोई संदेह वाले हित हैं और मैं हमेशा जोर देता हूं कि शासन में संविधान और कानून के शासन की सर्वोच्चता रहे। ”