कोलकाता : बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से राज्य की कानून एवं व्यवस्था की ”भयावह’’ स्थिति के बारे में तत्काल आधार पर उन्हें जानकारी देने को कहा। इस बारे में सचिवालय की ओर से कोई भी जवाब नहीं दिए जाने को धनखड़ ने इसे राज्य सरकार का ”गैर-जिम्मेदार रुख” करार दिया।
राज्यपाल धनखड़ ने सुबह ट्वीट किया था, ” मेरे निर्देशों के बारे में ममता बनर्जी के कार्यालय को सूचित किया गया कि मुख्यमंत्री पश्चिम बंगाल में कानून एवं व्यवस्था की विकट एवं विस्फोटक स्थिति के बारे में मुझे तत्काल जानकारी दें। मुख्य सचिव को दोपहर दो बजे तक जवाब देने के निर्देश दिए गए।”
मुख्यमंत्री कार्यालय और मुख्य सचिव की ओर से शाम तक भी कोई जवाब नहीं मिलने पर राज्यपाल ने ट्वीट किया, ” दुर्भाग्य से मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री कार्यालय ने कोई उत्तर नहीं दिया।”