कोरोना के नये मामलों में कमी के बावजूद लगातार दूसरे दिन बढ़े सक्रिय मामले

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के नये मामलों में गिरावट के बावजूद संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या अपेक्षाकृत कम रहने के कारण सक्रिय मामलों में दो हजार से अधिक की वृद्धि हुई है।
इस बीच देश में पिछले 24 घंटे में 68 लाख 42 हजार 786 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक 85 करोड़ 60 लाख 81 हजार 527 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 28,326 नये मामलों की पुष्टि की गयी, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 36 लाख 52 हजार 745 हो गया है।Bइसी दौरान 26,032 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 29 लाख 02 हजार 351 हो गयी है। सक्रिय मामले 2034 बढ़कर तीन लाख तीन हजार 476 हो गये हैं।

वहीं 260 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,46,918 हो गया है। देश में रिकवरी दर बढ़कर 97.78 प्रतिशत हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 0.90 पर आ गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है। सक्रिय मामलों के हिसाब से केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं और पिछले 24 घंटों में यहां 2309 सक्रिय मामले बढ़े हैं जिससे इनकी संख्या अब 165727 हो गयी है।

वहीं 14242 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4423772 हो गयी है। इसी अवधि में सर्वाधिक 120 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 24438 हो गयी है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 505 घटकर 41550 रह गये हैं जबकि 58 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 138834 हो गयी है। वहीं 3723 लोगों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 6360735 हो गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × one =