नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अदानी मुद्दे पर जेपीसी गठन की मांग, संसद में बिना बहस के कानून पारित किए जाने को लेकर सत्ता पक्ष की भूमिका पर एक बार फिर से सवाल उठाया है। मीडिया से बातचीत में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “सरकार ने इस बजट को चर्चा में नहीं लाने का पूरा प्रयास किया। मोदी सरकार लोकतंत्र की बहुत बातें कहती है लेकिन जो कहती है उसके तहत चलती नहीं हैं। 50 लाख करोड़ का बजट केवल 12 मिनट में पास किया गया है। वे हमेशा कहते रहे कि विपक्ष को दिलचस्पी नहीं है लेकिन विघ्न तो सरकार की तरफ से हुआ है।
विपक्ष को चर्चा के लिए समय नहीं देने का मुद्दा उठाते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “जब भी हम नोटिस देते थे और उस पर चर्चा की मांग करते थे तब वे हमें बोलने नहीं देते थे। ऐसा पहली बार हुआ है, मैंने 52 सालों में ऐसा कभी नहीं देखा। यहां 2 साल से मैं देख रहा हूं कि खुद सत्तारूढ़ पार्टी के लोग विघ्न डालते हैं।
अदानी मुद्दे पर उन्होंने कहा, “हमारा सामूहिक मुद्दा था कि अदानी को इतना महत्व क्यों दिया जा रहा है? अदानी की संपत्ति केवल 2.5 साल में 12 लाख करोड़ कैसे हुई? उन्होंने सरकार का पैसा और संपत्ति खरीदी है। क्यों मोदी जी एक ही व्यक्ति को इतनी चीजें दे रहे हैं?” कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल अदानी के मुद्दे पर संयुक्त संसदीय समिति के गठन की मांग करते रहे हैं।