किसान आंदोलन के समर्थन में कांथी व तमलुक में प्रदर्शन

कृषक परिवार की महिलाओं ने की भागीदारी

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : देश की राजधानी दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में पूर्व मेदिनीपुर जिले के कांथी और तमलुक में खासी सरगर्मी नजर आई । सारा भारत कृषक व खेत मजदूर संगठन की ओर से दोनों शहरों में सोमवार से धरना – प्रदर्शन जारी है। दूसरे दिन कृषक परिवार की महिलाएँ भी धरना मंच पर पहुंची । आंदोलनरत किसानों के समर्थन में गीत – संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । आल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन की जिला सचिव रीता प्रधान और डीवाइओ की जिला सचिव स्नेहलता साहू आदि ने आंदोलन कर रहे किसानों का अभिनंदन किया और शुभकामनाएं दी।

मंच से वक्तव्य रखने वालों में सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया ( कम्युनिस्ट ) की केंद्रीय समिति के सदस्य मानव बेरा , किसान नेता कार्तिक बेरा , एआइएमएसएस की जिला सचिव बेला पांजा , सिक्ता माझी , एआइडीवाइओ नेता संजय मन्ना तथा नारायण मन्ना आदि प्रमुख रहे। प्रदर्शन के अंत में मशाल जुलूस निकाला गया , जो एस डी ओ आफिस तक गया । नेताओं ने कहा कि दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में बुधवार को सांकेतिक अनशन का आह्वान किया गया है । इसके समर्थन में कांथी और तमलुक में सुबह १० बजे से शाम पांच बजे तक किसान प्रतीकात्मक अनशन में शामिल होंगे। नागरिकों से भी इसके समर्थन की अपील की गई है , क्योंकि मसला देश के अन्नदाताओं के अस्तित्व से जुड़ा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 1 =