नहर की मरम्मत की मांग पर किसानों का प्रदर्शन, सौंपा स्मार पत्र

तारकेश कुमार ओझा , खड़गपुर : पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत कोलाघाट के चापदा – गाजाई खाल के क्षतिग्रस्त हिस्से की अविलंब मरम्मत की मांग पर किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया । कृषक संग्राम कमेटी की ओर से किए गए प्रदर्शन के तहत पंचायत प्रधान को स्मार पत्र भी सौंपा गया । प्रदर्शन का नेतृत्व परिषद के सचिव नारायण चंद्र नायक , अध्यक्ष कमल कांत दलोई , उपाध्यक्ष कमल कांत दलोई , मदन सामंत तथा सहायक सचिव मोहन दास आदि ने किया । उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग की ओर से नहर की मरम्मत २०१६ में कराई गई थी । लेकिन इसका एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो चुका है ।

जिससे यह जल यातायात की दृष्टि से अनुपयोगी तो हो ही चुका है इससे धान , फूल और सब्जी की फसल भी क्षतिग्रस्त हो रही है। जिससे किसान बेहद परेशान हैं । प्रधान ने यथा शीघ्र मरम्मत का आश्वासन दिया है । उनके मुताबिक योजना का प्रारूप संबंधित विभाग को भेजा गया है । लेकिन बारिश से पहले मरम्मत न होने पर बड़े स्तर पर आंदोलन छेड़ा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 3 =