तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : महामारी कोरोना काल में अम्फान पीड़ित पूर्व मेदिनीपुर जिले से माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर पर दाखिला शुल्क समाप्त करने समेत अन्य मांगों को लेकर छात्र संगठन एआइडीएसओ कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय तमलुक में प्रदर्शन किया। जिला शिक्षा विभाग के दफ्तर के सामने किए गए इस प्रदर्शन का नेतृत्व संगठन के जिला अध्यक्ष स्वपन जाना तथा वरिष्ठ नेता अनिरुद्ध माईती, राजकुमार मन्ना तथा शुभजीत अधिकारी आदि ने किया। प्रदर्शन के बाद संगठन की ओर से स्मार पत्र विभागीय कार्यालय में जमा कराया गया। संगठन के नेताओं ने कहा कि अम्फान तूफान पीड़ित पूर्व मेदिनीपुर जिले के लिए महामारी कोरोना कोढ़ में खाज साबित हुआ है।
लोगों की माली हालत बेहद तंग है। तिस पर शिक्षण संस्थानों में दाखिला शुल्क समेत अन्य खर्चों में बढ़ोतरी की गई है । सरकार द्वारा निर्धारित फीस कई गुना बढ़ा दिया गया है। जिसे देने में ज्यादातर छात्र असमर्थ हैं। हमारी मांग है कि अविलंब इसे खत्म किया जाए। वहीं हर स्तर पर सतर्कता का पालन करते हुए शिक्षण संस्थानों को यथा शीघ्र खोलने की मांग भी हमने शासन के समक्ष रखी है। त्वरित कार्रवाई नहीं होने पर बड़े स्तर पर आंदोलन छेड़ा जाएगा।