‘’आज के छात्रों को अच्छी शिक्षा और उच्च संस्कार मिल जाए तो अपने जीवन में कुछ भी प्राप्त कर सकते हैं उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा वही है जो छात्रों को ऐसे संस्कार दें जिससे गुरु दक्षिणा के रूप में समाज और राष्ट्र के विकास में अपना योगदान दें”
– रामनाथ कोविंद, (पूर्व राष्ट्रपति)
नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर महाराजा अग्रसेन टेक्निकल एजुकेशन सोसायटी के रजत जयंती समारोह का शुभारंभ भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कर कमलों से हुआ। वैदिक यज्ञ मंत्रोच्चार के साथ महाराजा अग्रसेन बिजनेस स्कूल के सत्र का भी प्रारंभ हुआ। देश के 14वें राष्ट्रपति माननीय रामनाथ कोविंद ने अपने भाषण में कहा कि राष्ट्रीय विकास में शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान है और इसके लिए हमें संकल्प साधने होते हैं I जब हम संकल्प को सिद्धि मान लेते हैं तो रास्ते आसान हो जाते हैं I उन्होंने कहा कि आज के छात्रों को अच्छी शिक्षा और उच्च संस्कार मिल जाए तो अपने जीवन में कुछ भी प्राप्त कर सकते हैं I
उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा वही है जो छात्रों को ऐसे संस्कार दें जिससे गुरु दक्षिणा के रूप में समाज और राष्ट्र के विकास में अपना योगदान दें I महाराजा अग्रसेन के समाजवाद और लोकहित के सिद्धांत भारत को विश्व गुरु के पद पर पहुंचा सकते हैं I डॉ नंदकिशोर गर्ग ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि मैट्स के प्रथम संस्थान महाराजा अग्रसेन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की 25 वर्षों की यात्रा के साथ-साथ महाराजा अग्रसेन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीस और महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय, और महाराजा अग्रसेन बिजनेस स्कूल की यात्रा आसान नहीं थी।
उन्होंने राष्ट्र प्रथम का संदेश दिया। उन्होंने कहा भारत विजय पथ पर अग्रसर है तब हमारे शिक्षण संस्थानों को विश्व मानव का निर्माण करना होगा जो विश्व के कल्याण हेतु सोचे और कार्य करें I राष्ट्र के प्रति संपूर्ण यात्रा का विकास यात्रा के माध्यम से व्यक्ति निर्माण कर के प्रति समर्पण की यात्रा है अगले 25 वर्षों में विकसित करने की दिशा में बढ़ रहे हैं और मैट्स के संस्थान इस में अपना विशेष योगदान दे रहे हैं I इस अवसर पर रजत जयंती विशेषांक अग्रणी संकल्प समाधि का विमोचन भी किया गया I
-
ये भी पढ़ें :
इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के उप कुलपति डॉ, महेश वर्मा ने कहा मेट्स कि विकास यात्रा उच्च शिक्षा के माध्यम से व्यक्तित्व निर्माण कर राष्ट्र के प्रति समर्पण की यात्रा है अगले 25 वर्षों में हम विकसित देश बनने की दिशा में बढ़ रहे हैं I मैट्स संस्थान इसमें अपना विशेष योगदान देते रहें Iदिल्ली विश्वविद्यालय के उप कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह नई शिक्षा नीति का योगदान बताते हुए कहा कि आज संपूर्ण विश्व में और भारत में टेक्नोलॉजी का जमाना है और यह सब नीतियां जब ही फलीभूत हो सकती है और जब भी भारत देश दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है।
यह सभी संभव होगा कि जब हमारी आर्थिक वृद्धि 9% तक रहे और उसमें महाराजा अग्रसेन जैसे अग्रणी संस्थाओं के साथ-साथ देश के सभी संस्थान अपने यहां से निकलने वाले पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं द्वारा स्टार्टअप यूनिकॉर्न और नवाचार की दिशा में तेजी से कम करें I प्रोफेसर योगेश सिंह ने महाराजा अग्रसेन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज को NAAC मैं A++ ग्रेड मिलने पर बधाई दी I
इस अवसर पर माननीय अतिथियों के कर कमलों द्वारा रजत जयंती विशेषांक अग्रणी संकल्प का विमोचन किया गया और मेधावी छात्रों को लैपटॉप वितरित किए गए। ट्रस्ट अध्यक्ष विनीत कुमार लोहिया ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ बजरंग लाल गुप्ता, अवधेश कुमारी लोहिया श्रीमती सुशीला देवी उपस्थित थे।