चक्रधरपुर मंडलीय रेलवे अस्पताल में अविलंब ब्लड बैंक शुरू करने की मांग

खड़गपुर। चक्रधरपुर मंडलीय रेलवे अस्पताल में अविलंब ब्लड बैंक प्रारंभ करने के लिए बुनियादी सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। उक्त आशय की मांग ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर मंडल हॉस्पिटल विजिटिंग कमेटी के सदस्य कृष्ण मोहन प्रसाद ने आज कमेटी की बैठक के दौरान की। उन्होंने बताया कि ओबीसी संगठन की ओर से मांग किए जाने पर एक लंबे अरसे से बंद हॉस्पिटल विजिटिंग कमेटी की बैठक पुनः प्रारंभ की गई है। आज संध्या सहायक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर जी. सोरेन की अध्यक्षता में हॉस्पिटल विजिटिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई।

उन्होंने यह भी बताया कि ब्लड स्टोरेज सेंटर बनने के पश्चात इस अस्पताल में इलाज करवाने वाले रोगियों को बहुत राहत मिली है। अब डायलिसिस के लिए रोगियों को टाटा और कोलकाता जाना नहीं पड़ता है। सुदूर सारंडा वन क्षेत्र के समीप स्थित चक्रधरपुर मंडलीय अस्पताल न केवल रेल कर्मचारियों के लिए बल्कि आम कोल्हान वासियों के लिए भी एक आशा का केंद्र है। जहां ब्लड स्टोरेज सेंटर को ब्लड बैंक में परिणत करने की आवश्यकता है।

परंतु वर्तमान समय में इस अस्पताल में ब्लड बैंक के लिए आवश्यक पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। कृष्ण मोहन प्रसाद ने मंडल रेलवे प्रशासन से ब्लड बैंक के लिए वर्तमान अस्पताल परिसर के ऊपर ही एक और फ्लोर का निर्माण कर आधुनिक ब्लड बैंक का निर्माण करने की मांग की है।

ओबीसी संगठन के प्रतिनिधि ने बताया कि आज के आधुनिक समय में भी इस अस्पताल में अल्मुनियम के बर्तन में भोजन बनाकर रोगियों को खिलाया जा रहा है, जो स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से काफी हानिकारक है। उन्होंने अस्पताल प्रशासन से अविलंब एक चिमनी युक्त आधुनिक रसोई घर का निर्माण करने की मांग की। उन्होंने बताया कि सुरक्षा गार्ड के अभाव में अस्पताल में रोगियों एवं डॉक्टरों की सुरक्षा प्रभावित हो रही है। इसलिए अविलंब सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए।

रेलवे अस्पताल के मेल वार्ड, फीमेल वार्ड एवं सर्जिकल वार्ड में गर्मी से राहत के लिए पर्याप्त एयर कंडीशन की व्यवस्था नहीं होने के कारण रोगियों को गर्मी के दिनों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अतः गर्मी के आगमन के पूर्व ही सेंट्रलाइज्ड एसी लगवाने अथवा इसके लिए अन्य कोई वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। बाहर से आने वाले विजीटर्स एवं पेशेंट के अटेंडेंट के लिए भी एक सुविधायुक्त कैंटीन का निर्माण किया जाना चाहिए।

चक्रधरपुर रेलवे मंडलीय अस्पताल में आज हॉस्पिटल विजिटिंग कमेटी की बैठक संपन्न हुई। उक्त बैठक में शामिल हॉस्पिटल विजिटिंग कमेटी के प्रतिनिधियों ने अस्पताल के महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, सर्जिकल वार्ड एवं हॉस्पिटल के ब्लड स्टोरेज सेंटर का भी निरीक्षण किया। कृष्ण मोहन प्रसाद ने मंडल रेलवे प्रशासन से इस मंडलीय अस्पताल में सिटी स्कैन एवं एमआरआई की सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था को अविलंब पूर्ण करने एवं बंद पड़े फिजियोथैरिपी सेंटर को पुनः प्रारंभ करने तथा अस्पताल में एक योगा सेंटर बनाने की मांग की।

उन्होंने उक्त हॉस्पिटल विजिटिंग कमेटी की बैठक में इंजीनियरिंग विभाग, विद्युत विभाग के प्रतिनिधियों के शामिल नहीं होने पर आपत्ति दर्ज की। साथ ही इस बैठक को दुबारा सभी प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित करने की मांग की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × one =