दिल्ली के सतनाम सिंह बने बॉक्सिंग चैंपियन,जीता पहला डब्ल्यूबीसी इंडिया फेदरवेट टाइटल

नयी दिल्ली। पुणे के अमेय नितिन और दिल्ली के सतनाम सिंह के बीच 10 राउंड के सनसनीखेज बॉक्सिंग मुकाबले के बाद सतनाम सिंह ने जीत दर्ज की। उन्होंने इस मुकाबले को जीतकर पहले डब्ल्यूबीसी इंडिया फेदरवेट टाइटल की बेल्ट अपने नाम कर ली। दोनों मुक्केबाजों के बीच मुकाबला बेहद करीबी था। लेकिन सतनाम ने इसमें बहुमत के फैसले से जीत दर्ज की। यह दोनों मुक्केबाजों के बीच रात में हुआ सबसे शानदार मुकाबला था। दोनों मुक्केबाजों के बीच पूरे 10 राउंड तक जबर्दस्त मुकाबला हुआ।

शुरू से लेकर अंत तक यह हाई क्वॉलिटी का रोंगटे खड़े कर देने वाला रोमांचक और सनसनीखेज मुकाबला था। यह प्रोफेशनल बॉक्सिंग का जबर्दस्त मुकाबला था, जिसमें दोनों ही मुक्केबाजों अमेय और सतनाम ने एक-दूसरे को हराने की कोशिश करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। इस मुकाबले में दोनों मुक्केबाजों के प्रयास देखकर लगता था कि दोनों ही इस टाइटल की बेल्ट को अपने नाम करना चाहते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × one =