कोलकाता : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को भारत-बांग्लादेश सीमा के नजदीक पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना स्थित नहर से एक शव मिला है। अर्धसैनिक बल की ओर से जारी बयान के मुताबिक शव के साथ मिले आधार कार्ड से पता चलता है कि मृतक 24 वर्षीय शेख इरफान गुजरात के अहमदाबाद स्थित जुहापुरा का रहने वाला था। बयान के मुताबिक जवानों ने इलाके के नियमित गश्त के दौरान घोजडांगा स्थित विद्याधारी नाले में शव को तैरते हुए देखा।
बीएसएफ ने बताया कि स्थानीय ग्रामीण लाश की पहचान करने में असफल रहे, जिसके बाद बल के जवानों ने तलाशी ली और उन्हें आधार कार्ड मिला। बयान के मुताबिक शव को बसीरघाट पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक के गुजरात से घोजडांगा आने की परिस्थिति और मौत की वजहों की जांच की जा रही है और इमरान के परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है।