दार्जिलिंग। गोरखा राष्ट्रीय मुक्ति मोर्चा 31 अगस्त 2023 को राष्ट्रीय गोरखा बनबो महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाने की तैयारी में जुट गई है। पार्टी के मीडिया सेल प्रभारी दिनेस संपांग ने यह जानकारी दी है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए केंद्रीय कार्यालय दार्जिलिंग में विधायक व केंद्रीय कमेटी के महासचिव नीरज जिंबा, केंद्रीय कमेटी के उपाध्यक्ष किशोर गुरुंग, दार्जिलिंग शाखा कमेटी के अध्यक्ष एमजी सुब्बा, कार्शियांग, मिरिक के केंद्रीय कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति में बैठक हुई।
बैठक के बाद केंद्रीय समिति के प्रवक्ता वाई लामा ने बताया कि उस दिन गोरखा संस्कृति और परंपरा के अनुसार झांकी निकाली जाएगी। महाकाल बाबा मंदिर में पूजा के उपरांत चौरास्ता परिसर में बनबो नृत्य आयोजित होगी। भदौरे पूर्णिमा के दिन आयोजित इस पूजा को गुरु पूजा भी कहा जाता है। गुरु पूजा भारतीय गोरखाओं का एक महान सांस्कृतिक त्योहार है। उस दिन गोरखा जनजाति के विभिन्न लोक नृत्य भी प्रस्तुत किये जायेंगे।