नयी दिल्ली। इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (आईओए) ने ऐलान किया है कि रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चुनाव चार जुलाई को होंगे। आईओए ने चुनाव के लिए जम्मू एंड कश्मीर हाई कोर्ट के पूर्व चीफ़ जस्टिस महेश मित्तल कुमार को रिटर्निंग ऑफिसर बनाया है। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह तीन कार्यकाल पूरे कर चुके हैं।
उनके ख़िलाफ़ पहलवान आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलन करने वाले पहलवानों में ओलंपिक और दूसरी खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले पहलवान शामिल हैं। आंदोलनकारी पहलवानों ने बीते हफ़्ते केंद्र सरकार के न्योते पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाक़ात की थी और इस दौरान चुनाव से जुड़ी मांग भी रखी थी।
पहलवानों ने मांग की थी कि फेडरेशन में निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और उनके समर्थक न चुने जाएं। इस मुलाकात के दौरान बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक शामिल थे। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने भारतीय पहलवानों की ओर से किए जा रहे विरोध प्रदर्शन और उनके साथ पिछले दिनों हुए व्यवहार पर कड़ी टिप्पणी की थी।