Cyclone Yaas Updates : चक्रवात यास लैंडफॉल शुरू, बंगाल-ओडिशा में भारी बारिश और तेज हवाएं

National Desk : चक्रवाती तूफान यास (Yaas) ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि यह यास अब गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल चुका है। इसके आज दोपहर ओडिशा के बालासोर तट से टकराने की आशंका है। ओडिशा और पश्चिम बंगाल में यास तूफान की वजह से कई अन्य राज्यों में भी अलर्ट जारी किया गया है। पूर्व तटीय राज्‍यों पर यास का खतरा मंडरा रहा है।

यास तूफान से पहले लैंडफॉल शुरू हो चुका है। बंगाल और उड़ीसा में भारी बारिश और तेज हवाएं चल रही है। बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान यास (Cyclone Yaas) ने तबाही मचानी शुरू कर दी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का कहना है कि यह यास गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल चुका है। इसके आज दोपहर ओडिशा के बालासोर तट से टकराने की आशंका है।

पश्चिम बंगाल और ओडिशा सरकार ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तटवर्ती तथा जोखिम वाले क्षेत्रों से 12 लाख से अधिक लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में तूफान यास के तीव्र चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 13 =