कमजोर पड़ा चक्रवात सितरंग, अब बंगाल पर नहीं होगा असर

कोलकाता। एक समय तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान सितरंग अब कमजोर पड़ गया है। हालांकि इसने पड़ोसी बांग्लादेश में जबरदस्त तांडव मचाया है। इस कुदरती कहर की वजह से वहां अबतक नौ लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अब यह पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के समुद्र तटीय इलाकों में अधिक तांडव नहीं मचा सकेगा। विभाग ने कहा कि सितरंग 56 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर की ओर बांग्लादेश में पहुंचा था।

इसके प्रभाव से पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में लगातार बारिश हुई है। पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों से गुजरते हुए चक्रवात बांग्लादेश के बरिसाल में लैंड फॉल किया है। इसके बाद राज्य के उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर में दीपावली और काली पूजा की रात भारी बारिश हुई है। हालांकि अब यह चक्रवात कमजोर पड़ गया है और निम्न दाब में तब्दील हो गया है।

अब इसका बहुत अधिक असर नहीं होगा और अगले छह घंटे में इसका प्रभाव खत्म हो जाएगा। इसके बाद बारिश थम जाएगी और धूप खिलेगी। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आज बंगाल में मौसम साफ रहा। दिन भर धूप खिली रही। यह लोगों के लिए राहत की बात है की जिस तरह से यह तूफ़ान आगे बढ रहा था वैसे धड़कने तेज हो रही थी। फिलहाल अब खतरा टल गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *