कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में वैसे तो पिछले 10 दिनों से छिटपुट बारिश का सिलसिला जारी है। इस बीच बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दाब की वजह से चक्रवात मोचा (Cyclone Mocha) का संकट बना हुआ है। मौसम विभाग (IMD) ने दो दिन पहले ही बताया था कि समुद्र तल पर निम्न दाब की वजह से चक्रवात तैयार होगा।
उसी के मुताबिक गुरुवार को यह और गंभीर हो गया। शुक्रवार से इसका असर दिखने लगेगा और राज्य के तटीय जिलों हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना तथा पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश होगी।
वैसे आज भी कोलकाता के आसमान में बादल छाए हुए हैं और दिनभर छिटपुट बारिश के आसार हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 2.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस है, जो सामान्य से एक डिग्री कम है।