सिलीगुड़ी। पर्यावरण रक्षा का संदेश देते हुए सेव नेचर सेव फ्यूचर के नारे के साथ सिलीगुड़ी से गोरुमारा तक साइकिल रैली निकाली गयी। उत्तरेर परिवेश मंच की ओर से पिछले कई दिनों से इसके लिए प्रचार व तैयारियां की जा रही थी। रविवार सुबह 6 बजे मेयर गौतम देव, सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष सहित गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में इस रैली का शुभारंभ हुआ।
शहर के लोग बेलगाम के गर्मी में बेहाल हैं। तापमान दिन व दिन बढ़ता ही जा रहा है। वनों की कटाई के कारण ग्लोबल वार्मिंग बढ़ती जा रही है। पर्यावरण की रक्षा के लिए ‘प्रकृति बचाओ भविष्य बचाओ’ का संदेश देते हुए उत्तरी पर्यावरण मंच ने सिलीगुड़ी लालमोहन मौलिक निरंजन घाट और एयर व्यू जंक्शन से लाटागुड़ी तथा गोरुमारा अभयारण्य तक साइकिल यात्रा शुरू की।
इस साइकिल यात्रा को सुबह 6 बजे सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष व मेयर गौतम देव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसमें गणमान्य हस्तियां और आम नागरिक भी मौजूद थे।