ब्राइट फ्यूचर सेवा समिति का सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

अलीगढ़। ब्राइट फ्यूचर सेवा समिति के तत्वधान में एवं कवि अब्दुल रज्जाक नाचीज के संयोजन में स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन अलीगढ़ नुमाइश के मुक्ताकाश मंच पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। जिसमें नवेद ग्रुप व सानू ग्रुप तथा अन्य सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह, मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

साथ ही साथ कविताओं व शायरी का दौर भी चला। कानपुर से पधारे कवि राधेश्याम मिश्र, दिल्ली से जय सिंह आर्य, हाथरस के डॉक्टर उपेंद्र झा, सासनी से हनीफ संदली, हाथरस से रुबिया खान, लोधा से जाहिद खान, कासगंज से आतिश सोलंकी आदि ने काव्यपाठ किया। अध्यक्षता नूर मोहम्मद इंजीनियर की। अंत में संयोजक अब्दुल रज्जाक नाचीज ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 3 =