स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मन मोहा

हावड़ा: हावड़ा 22 उपज फाउंडेशन की ओर से 15 अगस्त का आयोजन हावड़ा के शदगुरु अपार्टमेंट में झंडोत्तोलन के साथ किया गया।झंडोत्तोलन जिम्मदार राय ने किया। कार्यक्रम में शुभानन राय, राहुल राय, रोहित राय, पूजा जायसवाल व अन्य शामिल रहे। वहीं कर्तव्य जायसवाल ने 15 अगस्त की महत्ता बताई। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

गार्डनरिच महानगर जनकल्याण सेवा समिति द्वारा किया गया ध्वजारोहण

कोलकाता। गार्डनरिच महानगर जनकल्याण सेवा समिति द्वारा समिति द्वारा 77 वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य मे समिति कार्यालय के निकट ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी के रुप मे उपस्तिथ रहे विशिष्ट समाजसेवी श्रीमान उत्पलेंदू चक्रबर्ती(बेचू दा), एवं जमुना प्रसाद स्वर्णकार जी,द्वारा सयुंक्त रुप से ध्वजवंदन का कार्यक्रम किया गया कार्यकम मे उपस्तिथ रहे महासचिव दुर्गा प्रसाद बर्मन जी,

सरुप चंद साव जी,राजेश वर्मा(राजा जी),मंगल गौर,कार्तिक प्रसाद साव,अनिल वर्मा,इमरान आजम,बिट्टू साव,संगीता दास,राहुल माली,सुमित वर्मा,सुजल साव,सिद्धार्थ वर्मा एवं अन्य सभी सदस्यो की उपस्तिथि मे कार्यकम सफल हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 4 =