तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । पश्चिम मेदिनीपुर जिले के प्राचीन वामपंथी शिक्षक संगठन निखिल बंग शिक्षक संघ (एबीटीए) का 10वां त्रैवार्षिक सम्मेलन 26 व 27 नवंबर को मेदिनीपुर शहर के परंपरागत सभाकक्ष विद्यासागर स्मृति मंदिर में होगा। इस जिला सम्मेलन में जिले के तीन अनुमंडलों से चयनित 293 प्रतिनिधि शामिल होंगे। सम्मेलन के इर्द-गिर्द दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
सम्मेलन के पहले दिन मुख्य भाग के प्रातः “मूल सम्मेलन” कार्यक्रम के साथ संस्था के सेवानिवृत्त सदस्यों का अभिनन्दन किया जायेगा। दोपहर में विद्या सागर हॉल मैदान में जनसभा होगी। इस रैली को प्रख्यात शिक्षाविद् प्रोफेसर केशव भट्टाचार्य, प्रख्यात अभिनेता देवदूत घोष, एबीटीए के महासचिव सुकुमार पाइन, जिला सचिव विपद तारण घोष, जिला अध्यक्ष विकास पटनायक आदि संबोधित करेंगे।
दूसरे दिन की सुबह शहर भर में रंगारंग पदयात्रा निकाली जाएगी। इस सम्मेलन पर केन्द्रित संस्था की पहल से अभियान जोर-शोर से शुरू कर दिया गया है। दीवार लेखन व पोस्टर लगाने सहित अन्य कार्य चल रहे हैं। इसके लिए एक बड़ा मंडप बनाया जाएगा। यह पोस्ट ऑफिस रोड पर बनाया गया। मेदिनीपुर शहर के विभिन्न चौराहों, बस स्टॉप, शिक्षा कार्यालयों और स्कूलों में बैनर और पोस्टर लगाए जा रहे हैं।
संगठन के नेतृत्व व सदस्य जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सम्मेलन को लेकर प्रचार कर रहे हैं। पहले से गठित स्वागत समिति की विभिन्न उपसमितियों की बैठकों में सदस्य अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सम्मेलन को सफल बनाने के प्रयास में कोई चूक नहीं कर रहे हैं। इन कार्यों की निगरानी जिला नेतृत्व व अनुमंडल पदाधिकारी कर रहे हैं।