CPIM candidate Debraj Barman will raise the issue of unemployment in Parliament.

संसद में बेरोजगारी के मुद्दे को उठाएंगे CPIM उम्मीदवार देबराज बर्मन

Kolkata Hindi News, जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी लोकसभा क्षेत्र  से वाममोर्चा समर्थित  सीपीआईएम (CPIM) उम्मीदवार देबराज बर्मन (Debraj Berman) जोरशोर से चुनाव प्रचार में लगे हुए है। गुरुवार को जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) लोकसभा क्षेत्र के राजगंज ब्लॉक के शिकारपुर चाय बागान में जाकर उन्होंने ने चुनाव प्रचार किया और अपने लिए वोट मांगा।

सीपीआईएम उम्मीदवार देबराज बर्मन पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बंगाल में आप यदि नेताओं और मंत्रियों के रिश्तेदार है या पार्टी करते है, तभी आपको नौकरीे मिलेंगी।

यही कारण है कि शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी नहीं मिल रही है और उनकी अवस्था ख़राब  है। उन्होंने ने कहा कि यदि वे जीतते है सही उम्मीदारों को नौकरी की मांग के लिए संसद में आवाज उठायेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य उनकी प्राथमिकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 1 =