चेयरमैन लॉयन नीरज कनोई के नेतृत्व में गौ सेवा सम्पन्न

कोलकाता। लायंस क्लब इंटरनेशनल 322B2 ज़ोन के अंतर्गत चेयरमैन नीरज कनोई के कुशल नेतृत्व में लॉयंस क्लब कोलकाता वेस्ट और लायंस क्लब लाईफ़गार्ड ने एक साथ मिलकर लिलुआ गौशाला में गौमाताओं की सेवा की। इस दौरान गायों को दलिया, हरा चारा, रोटी खिलाई गई। वहीं, 500 तुलसी के पौधे भी गौशाला में दिए गए। साथ ही साथ गैशाला में सेवा कार्य के लिये रुपये दिए गए। आज का सेवा कार्य 25100/- का हुआ।

आज के कार्यक्रम में वेस्ट के अध्यक्ष लायन नागेश अग्रवाल उमा अग्रवाल और सचिव लायन प्रशांत महेश्वरी लायन नम्रता माहेश्वरी लायन प्रकाश मुन्दडा लायन संजय बजाज लायन अंजु बजाज लाईफगार्ड से अध्यक्ष लायन आनंद गर्ग, सचिव लायन मुकेश रुंगटा, लायन मनीष चमड़िया और लायन गोविंद कन्दोई, मरुधर से पूरी टीम की उपस्थिति अहम रही। कार्यकर्म में सभी सदस्यों ने अहम योगदान दिया। लॉयन सुरेश कोठारी की देख रेख में यह कार्य सम्पन्न हुआ।

IMG_20230904_150344

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × four =