बैंक ऑफ बड़ौदा के सौजन्य से कलकत्ता विवि के हिंदी विभाग में वाद विवाद प्रतियोगिता सम्पन्न

कोलकाता। हिंदी विभाग,कलकत्ता विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा, वृहत्तर कोलकाता क्षेत्र द्वारा एक वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विषय था- “क्या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भविष्य में नौकरियों को और कम कर देगा?” तथा “क्या एकल परिवार ने जीवन को ज्यादा अकेला बना दिया है?” इस कार्यक्रम में हिंदी विभाग के 16 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया।

निर्णायक मंडली में विभागाध्यक्ष डॉ. राम प्रवेश रजक, रंजीत रजक ( बैंक ऑफ बड़ौदा), अमर साव (वरिष्ठ प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा) तथा मनीष कुमार सिंह (प्रबंधक, जीआरएसई) उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान , द्वितीय स्थान तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं क्रमशः लाला कुमार, सुशील साव एवं नंदिता साव को बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से पुरस्कार दिया गया। साथ ही प्रियंका शर्मा एवं अंजली साव को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले अन्य प्रतिभागियों को एक रंगीन कॉफी मग दिया गया।

IMG_20230909_094827

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × three =