देश ने चुनाव के बाद ऐसी हिंसा कभी नहीं देखी : धनखड़

Kolkata Desk : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि हम लोकतंत्र, संविधान और कानून के साथ समझौता नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब मैंने चुनाव के बाद हुई हिंसा से प्रभावित इलाकों का दौरा किया तो वो मेरे लिए काफी कष्टदायक था। देश ने चुनाव के बाद ऐसी हिंसा कभी नहीं देखी। लोकतंत्र में आपने अपनी मर्जी से और हमारे खिलाफ वोट करने की हिम्मत कैसे की, इसलिए आपके वोट के लिए आपको दंडित किया जाएगा।

गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले विपक्ष के नेता शुवेंदु अधिकारी ने कल राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की थी। चुनाव के बाद की हिंसा सहित विभिन्न मुद्दों पर राज्यपाल मुखर हुए थे। अब 24 घंटे से भी कम समय में राज्यपाल जगदीप धनखड़ दिल्ली जा रहे हैं। वह गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोबिंद से भी मिल सकते हैं।

शुभेंदु समेत विपक्षी विधायकों की शिकायतें सुनने के बाद जगदीप धनखड़ राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर मुखर हो गए हैं। उन्होंने राज्य सरकार को फिर से तटस्थ तरीके से काम करने की सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × three =