कोविड-19 : बंगाल में आठ और लोगों की मौत, कुल 5772 संक्रमित

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से संक्रमित आठ और लोगों की मौत से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 253 पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग के अनुसार संक्रमण के 271 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 5,772 पहुंच गया।

राज्य में 3,141 मरीज अब भी संक्रमित हैं। विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार मरने वाले आठ लोगों में से पांच कोलकाता शहर से और एक-एक उत्तर 24 परगना और पश्चिमी मेदिनीपुर के थे। एक मरीज दूसरे राज्य का रहने वाला था। पहले राज्य सरकार ने कहा था कि कुल मृतकों में से 72 लोग किसी लंबी बीमारी से ग्रसित थे और उनमें कोविड-19 संक्रमण एक संयोग है। रविवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 146 लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब कुल 2,306 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 4 =