#Coronavirus : बंगाल में कोरोना से अबतक 68 की मौत, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1344 हुई

कोलकाता : राज्य में कोरोना संक्रमितों के संख्या के बढ़ने का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कुल 80 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1300 के पार हो गई है। वहीं इस दौरान सात मरीजों की मौत भी हो गई। मंगलवार तक राज्य में कुल 264 लोग ठीक होकर घर लौटे हैं। मंगलवार को राज्य सचिवालय नवान्न से गृह सचिव अलपन बंदोपाध्याय ने यह जानकारी दी।

गृह सचिव ने कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 85 नए मामलों की पुष्टी हुई। इस प्रकार राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1344 हो गई है। वर्तमान में राज्य में कुल 940 लोग अस्पतालों में इलाजरत हैं। वहीं अब तक राज्य में कुल 264 लोग ठीक हुए हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पिछले 24 घंटे में सात लोगों की मौत हुई। कोरोना से निपटने के लिए राज्य सरकार हर प्रयास कर रही है।

बीते कल ही राज्य सरकार ने कंटेनमेंट जोन की नयी सूची प्रकाशित की। इसमें कोरोना संक्रमित कई और संक्रमित क्षेत्र जोड़े गए हैं। पहले पूरे बंगाल में कंटेनमेंट जोन की संख्या 444 थी, जो अब बढ़कर 516 हो गयी है। यानी 72 और क्षेत्र कंटेनमेंट जोन में शामिल किए गए हैं। इनमें कोलकाता मे 312 कंटेनमेंट जोन हैं।

वहीं हावड़ा में 74 कंटेनमेंट व बफर जोन माने गए हैं। कलिम्पोंग-1, दार्जिलिंग-2, पूर्व वर्धमान-1, हुगली-18, हावड़ा-पश्चिम मिदनापुर-5, पूर्व मिदनापुर-9, उत्तर 24 परगना-41, दक्षिण 24 परगना-1, नदिया-2, मालदह-3 तथा जलपाईगुड़ी में 1 कंटेनमेंट जोन माना गया है। कंटेनमेंट जोन में सर्वाधिक सतर्कता बरती जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + 4 =