कोरोना वायरस: 24 घंटे में 30 हजार से अधिक नए केस, 374 ने तोड़ा दम

कोलकाता: देशभर में कोरोना के नए मामले भले ही कमा रहे हो लेकिन खतरा अब भी बरकरार है। पिछले कुछ दिनों से नए मामलों की संख्या में भारी गिरावट आई है। बीते 24 घंटे में देश में 30,000 से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 370 से अधिक लोगों की मौत हो गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में देशभर में 30 हजार 93 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,11, 74,322 हो गई है।

इस दौरान 374 लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ देश में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 4,14,482 हो गया है। राहत की बात यह है कि इस दौरान 45,254 लोग ठीक हुए। इसी के साथ देश में ठीक होने वाले कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 3,03,53,710 हो गई है। इस वक्त देश में कुल 4,06,130 सक्रिय मामले हैं जिनका इलाज चल रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश में कुल 41,18,46,401 लोगों को भेज सिंह लगाई जा चुकी है। देश के लगभग सभी राज्यों में कोरोना के मामले अब थमने लगे हैं। लेकिन आने वाली तीसरी लहर को लेकर सतर्क रहने को कहा जा रहा है।

पश्चिम बंगाल की बात करें तो बीते कल के आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में कुल 666 नए मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में संक्रमितो की कुल संख्या 15, 18,847 हो गई है। राहत की बात यह रही कि इस दौरान कुल 1006 मरीजों को ठीक हुए।

इसी के साथ ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 14,88,077 हो गई है। इस दौरान कुल 12 लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद मृतकों का कुल आंकड़ा 18011 हो गया है। सक्रिय मामलों की बात करें तो इस वक्त पश्चिम बंगाल में कुल 12759 सक्रिय केस हैं जिन का इलाज चल रहा है। रिकवरी रेट बढ़ कर 97.97 फीसदी हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *