कोलकाता : राज्य भर में कोरोना वायरस के मामलों में काफी कमी आई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब एक दिन में मामलों की संख्या 200 के नीचे आ गई है। यदि आंकड़ों की बातें करें तो सोमवार को एक दिन में कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या 113 दर्ज की गई, जबकि राज्य में कोरोना वायरस के मरीजों का डिस्चार्ज रेट करीब 97.52 फीसद पहुंच गया है।
जिलों में भी जहां पहले मामले अधिक हो रहे थे, वहां भी कोरोना के आंकड़ों में कमी दर्ज की गई है। हावड़ा में ही कोरोना रोगियों की संख्या 100 से नीचे आ गई है। राज्य के श्रम राज्य मंत्री डॉ निर्मल माझी ने कहा कि कोरोना संक्रमण नीचे तक पहुंच गया है।
कोलकाता में सक्रिय कोरोना के मामलों की संख्या 1080 व उत्तर 24 परगना जिले में 1006 है। विभिन्न अस्पतालों में 80 फीसद कोविड बेड अब गैर-कोविड रोगियों के लिए छोड़ दिए जा रहे हैं।