कोरोना वैक्सीन नहीं दे रही है केंद्र सरकार : ममता

झारग्राम। Mamata in Jhargram : बंगाल के झारग्राम की चुनावी सभा में ममता बनर्जी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, बंगाल को केंद्र सरकार कोरोना वैक्सीन नहीं दे रही है।सीएम ममता ने कहा कि हम लंबे वक्त से कह रहे हैं कि हम बंगाल के सभी लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगवाएंगे, पीएम मोदी ने बिहार में मुफ्त वैक्सीन की बात कही थी। क्या वहां के लोगों को वैक्सीन मिल पाई।

ममता बनर्जी ने एक बार फिर अपने भाषण में राशन स्कीम की बात दोहराई, जिसपर चुनाव आयोग आपत्ति जता चुका है। गौरतलब हो कि बंगाल विधानसभा के 294 सदस्यों के लिए मतदान आठ चरणों में होगा – 27 मार्च, 1 अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को और परिणाम 2 मई को घोषित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 3 =