Corona in India : कोरोना के सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.23 फीसदी हुई

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 42 हजार से अधिक नये मामले सामने आए हैं और इस बीच सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.23 फीसदी हो गई है। देश में 58 लाख 85 हजार 687 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक 67 करोड़ 72 लाख 11 हजार 205 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42,618 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 29 लाख 45 हजार 907 हो गया है।

इस दौरान 36 हजार 385 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 21 लाख से अधिक हो गई है।
इसी अवधि में सक्रिय मामले 5,903 बढ़कर तीन लाख 99 हजार 778 पहुंच गये हैं। इस दौरान 366 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,05,681 पहुंच गया है।

देश में सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.23 फीसदी पहुंच गयी जबकि रिकवरी दर घटकर 97.43 फीसदी हो गई और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 139 घटकर 53999 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 4360 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 62,86,345 हो गयी है, जबकि 92 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,37,643 हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 1 =