Corona in India : देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या पांच लाख से कम हुई

नयी दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उत्तरोत्तर कमी के बीच पिछले 24 घंटे में 34 हजार से अधिक नये मामले सामने आये हैं, जबकि करीब 92 हजार लोगों के स्वस्थ होने से कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्‍या 58 हजार से अधिक घटकर 4.78 लाख रह गई है। देश में रविवार को 11,66,993 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। इसी के साथ यहां अब तक 1,72,95,87,490 टीके लगाए जा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 34,113 नये मामले दर्ज किये गये हैं और इसी के साथ संक्रमितों की संख्या 4,26,65,534 पर पहुंच गयी है।

इस दौरान कोरोना की चपेट में आकर 346 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 5,09,011 हो गयी है। इसी अवधि में 91,930 मरीजों ने कोरोना को मात दी है, जिसके साथ ही संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या 4,16,77,641 हो गयी है। कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या 58,163 घटकर 4,78,882 रह गयी है। मौजूदा समय में देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की दर 1.12 प्रतिशत है, वहीं रिकवरी रेट 97.68 प्रतिशत है।

केरल कोरोना के सक्रिय मामलों में पहले स्थान पर है, जहां पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 21,014 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर 1,61,104 रह गयी। वहीं 32,004 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 61,84,080 हो गयी है, जबकि 146 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 62,199 हो गया है। महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में दूसरे स्थान पर है, जहां पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 6,330 घटकर 49,876 रह गये। इस दौरान राज्य में 9,815 लोग स्वस्थ हुए, जिसके बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 76,49,669हो गयी।

इस महामारी से 17 और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 143404 हो गया।
वहीं, तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 5,944 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर 41,699 रह गयी है। वहीं 8,229 लोगों के ठीक होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 33,56,648 हो गयी है, जबकि 11 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 37915 हो गया है।

इसके अलावा कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 3,050 घटकर 35,731 रह गयी है। इस दौरान 5,395 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 38,51,298 हो गयी है। वहीं 27 और मरीजों की मौत हुई है, जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 39,640 पर पहुंच गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + 13 =