Corona in India : देश में कोरोना संक्रमण के 33 हजार से अधिक नये मामले

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 33 हजार से अधिक नये मामले सामने आये और इस बीमारी से 308 मरीजों की मौत हो गयी वहीं 32 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ हुए हैं। देश में शुक्रवार को 65 लाख 27 हजार 175 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक 73 करोड़ 05 लाख 89 हजार 688 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 33,376 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 32 लाख 08 हजार 330 हो गया है।

इस दौरान 32,198 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तीन करोड़ 23 लाख 74 हजार 497 हो गयी है। सक्रिय मामले 870 बढ़कर तीन लाख 91 हजार 516 हो गयी है। इसी अवधि में 308 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,42,317 हो गया है। देश में सक्रिय मामले 1.18 और 97.49 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.33 फीसदी है।

बंगाल में 14 लोगों की मौत : पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले घटकर 8219 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से 14 और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 18,553 हो गयी है और अब तक 15,28,633 मरीज स्वस्थ हुए हैं। सक्रिय मामलों के हिसाब से केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं। पिछले 24 घंटों में यहां सबसे अधिक 1298 सक्रिय मामले बढ़े हैं और इनकी संख्या अब 2,38,201 हो गयी है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामले घटकर 51320 रह गये हैं जबकि 44 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,38,061 हो गयी है। वहीं कोरोना मुक्त होने वालों के आंकड़े अभी अद्यतन नहीं किये गये हैं। राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय मामले 399 रह गये हैं जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 14,12,672 हो गयी है। यहां अब तक 25,083 कोरोना मरीजों की जानें जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 4 =