Corona in India : देश में कोरोना के 11 हजार से अधिक नये मामले

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस महामारी के 11,499 नये मामले सामने आये हैं और इसी के साथ कुल मामलों की संख्या 4,29,05,844 हो गई है वहीं सक्रिय मामले 12,354 कम होकर 1,21,881 रह गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों में 23,598 मरीजों ने कोरोना को मात दी है, जिन्हें शामिल करते हुये अब तक स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या 4,22,70,482 हो गयी है। इस दौरान 255 लोगों ने कोरोना के कारण अपनी जान गंवाई जिसके बाद देश में कुल कोरोना मृतकों की संख्या 5,13,481 हो गई।

ये सभी आंकड़े शनिवार को देश में पिछले 24 घंटे में 28,29,582 कोविड टीके लगाये गये। अब तक भारत में कोरोना के 1,77,17,68,379 टीके दिये जा चुके हैं।
देश में अभी सक्रिय मामलों की दर 0.28 फीसदी है जबकि स्वस्थ होने की दर 98.52 प्रतिशत है। मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत पर टिकी है। केरल कोरोना के सक्रिय मामलों में पहले स्थान पर है, जहां पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 4,433 की कमी आने के बाद इनकी संख्या घटकर 38,040 रह गयी।

वहीं 7,837 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 6388398 हो गयी है, जबकि 49 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 64980 हो गया है। महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में दूसरे स्थान पर है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 1,560 घटकर 12,682 रह गये। इस दौरान राज्य में 2521 लोग स्वस्थ हुये, जिसके बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 77,07,255 हो गयी। इस महामारी से 12 और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 143687 हो गया।

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 1,290 की गिरावट आने से यह 8,150 रह गये हैं। राज्य में 1,794 लोगों के स्वस्थ होने के बाद महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 34,01,938 हो गयी है, जबकि तीन मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 38,000 हो गया। इसके अलावा कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 736 घटकर 7,556 रह गयी है। इस दौरान 1,349 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 38,92,459 हो गयी है। वहीं 15 कोरोना मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 39,000 पर पहुंच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + four =