नयी दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस बीच देश में बुधवार को 71 लाख 38 हजार 205 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक 83 करोड़ 39 लाख 90 हजार 049 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 31,923 नये मामलों की पुष्टि की गयी, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 35 लाख 63 हजार 421 हो गया है।
इसी दौरान 31,990 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 28 लाख 15 हजार 711 हो गयी है। सक्रिय मामले 349 बढ़कर तीन लाख 02 हजार 338 रह गये हैं। वहीं 282 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,46,050 हो गया है।
देश में रिकवरी दर बढ़कर 97.77 प्रतिशत हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.90 पर आ गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है।
सक्रिय मामलों के हिसाब से केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं , हालांकि पिछले 24 घंटों में यहां 169 सक्रिय मामले घटे हैं जिससे इनकी संख्या अब 161596 रह गयी है।
वहीं 19702 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4373966 हो गयी ह। इसी अवधि में सर्वाधिक 142 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 24039 हो गयी है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 725 घटकर 43544 रह गये हैं जबकि 48 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 138664 हो गयी है। वहीं 4285 लोगों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 6349029 हो गयी है।