Corona in India : देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, नये मामले 9 हजार के पार

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 9195 नये मामले सामने आये हैं और इसी के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,48,08,886 हो गई है।
इस दौरान 302 मरीजों की मौत हुई है और अब तक इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,80,592 तक पहुंच गई है। मंगलवार को देश में 64 लाख 61 हजार 321 कोविड टीके लगाये गये और इसके साथ ही कुल टीकाकरण एक अरब 43 करोड़ 15 लाख 35 हजार 641 हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के कुल 781 मामले दर्ज हुये हैं।

पिछले 24 घंटों में 7,347 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 3,42,51,292 हो गयी है। इस अवधि में सक्रिय मामले 1576 बढ़कर 77,002 हो गये। देश में रिकवरी दर 98.40 फीसदी, सक्रिय मामलों की दर 0.22 फीसदी और मृत्यु दर 1.38 फीसदी हो गई है।वर्तमान में देश में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले केरल में हैं। यहां पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 822 घटकर 21,086 रह गये हैं।

राज्य में 3,052 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 51,71,080 हो गयी है। इस अवधि में 244 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 47,066 हो गया है। पिछले 24 घंटों में केरल में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या सबसे अधिक है।

महाराष्ट्र में इस अवधि में सबसे अधिक 1,052 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 15,179 हो गयी है, जबकि 22 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,41,476 हो गया है। वहीं 1,098 और मरीजों के कोरोना मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 65,04,831 हो गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 8 =