Corona in India : देश में कोरोना के सक्रिय मामले फिर बढ़े

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के सक्रिय मामले फिर बढ़े हैं और संक्रमण के 9,419 नये मामले दर्ज हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 9,419 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 46 लाख 66 हजार 241 हो गई है। इस दौरान 8,251 मरीज स्वस्थ हुये हैं और अब तक तीन करोड़ 40 लाख 97 हजार 388 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। इस अवधि में सक्रिय मामले 1009 बढ़कर 94,742 हो गये हैं।

इसी अवधि में 159 मरीज जिंदगी की जंग हार गये तथा अब तक इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार लाख 74 हजार 111 हो गयी है। इस बीच बुधवार को 80 लाख 86 हजार 910 कोविड टीके लगाये गये हैं और इसके साथ ही कुल टीकाकरण संख्या एक अरब 30 करोड़ 39 लाख 32 हजार 286 हो गयी है। देश में रिकवरी दर 98.36 फीसदी तथा सक्रिय मामलों की दर 0.27 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.37 फीसदी है। देश में केरल सक्रिय मामलों और मृतकों के मामलों में अभी भी आगे है।

राज्य में सक्रिय मामले 887 बढ़कर 41,615 हो गये हैं। राज्य में 4,039 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5095263 हो गयी है। इसी अवधि में 112 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 42,014 हो गयी है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 157 घटकर 9,964 रह गये है, जबकि 10 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,41,204 हो गया है। वहीं 1040 और मरीजों के कोरोना मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 6489720 हो गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + twenty =