Corona in India : देश में एक दिन में कोरोना से 28 लोगों की जान गई

नयी दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 28 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 521129 हो गयी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों की संख्या 397 घटकर 14307 रह गई है। इस दौरान एक हजार 1,225 नये मामले आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4, 30, 24,440 हो गई, वहीं 1,594 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या कुल 4,24,89,004 हो गई है।

पिछले 24 घंटों के दौरान इस बीमारी से 28 लोगों की मौत के साथ मरने वालों की कुल संख्या 521129 हो गई है। देश में कोरोना मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत, रिकवरी दर 98.76 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.03 प्रतिशत है। केरल में पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 145 की कमी आने के बाद इनकी संख्या घटकर 4242 रह गई। वहीं, 562 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 6460147 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 67865 हो गया है।
कर्नाटक में सक्रिय मामले बढ़कर 1627 हो गये हैं।

इस दौरान 105 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 3903756 हो गई है। वहीं राज्य में एक और मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 40053 पर पहुंच गया है।असम में इस दौरान सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1354 हो गई है तथा इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 716203 तक पहुंच गई है, वहीं मृतकों का आंकड़ा 6639 पर स्थिर रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + 6 =