- वार्ड 36 में 100 व्यक्ति कोविड- 19 से ग्रसित
- प्रभावित इलाकों को किया जा रहा है सैनेटाइज
- जारी किया गया हेल्प लाइन न.
उमेश तिवारी, हावड़ा : हावड़ा में कोरोना ने तेजी से पैर पसारना शुरू कर दिया है. हावड़ा की कुल 66 वार्डों और ग्रामीण हावड़ा में लगभग 2500- 3000 अब तक संक्रमित हो चुके है। जानकारी देते हुए हावड़ नगर निगम के कमिश्नर अभिषेक तिवारी ने बताया कि पिछले 10 दिनों में 1400 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके। अकेले वार्ड नंबर 36 में 100 लोग कोविड -19 से संक्रमित हो चुके हैं।
उन्होंने बताया कि सिर्फ उसी इलाकों को सैनेटाइज किया जा रहा है, जहाँ कोरोना से लोग प्रभावित हो रहे हैं। अभिषेक तिवारी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जिला में कोरोना वैक्सीन को लेकर कोई समस्या नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 3000 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा रही है। हावड़ा में कुल 15 स्थानों पर लोगों के लिए निः शुल्क वैक्सीन की व्यवस्था करायी गयी है।
हेल्पलाइन जारी किया गया : हावड़ा नगर निगम के कमिश्नर अभिषेक तिवारी ने बताया कि कोरोना सम्बंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए हेल्पलाइन जारी किये गए हैं। हेल्पलाइन न. है 6292232870 और 6292232871
उल्लेखनीय है कि हावड़ा के शहरी और ग्रामीण इलाकों में अबतक 40 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं जिनमें से 36815 लोग ठीक होकर घर वापस आ चुके हैं।
अबतक 2411 लोग कोरोना से संक्रमित होकर हावड़ा के विभिन्न अस्पतालों में चिकित्साधीन हैं। वहीं अबतक 1063 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी है। हावड़ा नगर निगम के कमिश्ननर अभिषेक तिवारी बताया कि निगम के फ्रंट लाइन में काम करनेवाले 99 फीसदी कर्मियों को कोरोना वैक्सीन दिए जा चुके हैं।