बंगाल पिछले 24 घंटे में 11 की मौत, 37 नए मामले

कोलकाता : राज्य में कोरोना वायरस की चपेट में आने से होने वाली मौतों की संख्या बढ़ गई है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के चलते 11 लोगों की मौत हो गई। इस प्रकार मृतकों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है। वहीं कोरोना संक्रमितों की संख्या के भी बढ़ने का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस के 35 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। गुरुवार को राज्य सचिवालय नवान्न में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने यह जानकारी दी।

मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 37 नए मामलों की पुष्टी हुई है। इस प्रकार राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 572 हो गई है। वहीं मृतकों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। सिन्हा ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के चलते और 11 लोगों की मौत हो गई है। इस प्रकार मौतों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है।

उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में आए सभी नए मामले कोलकाता, हावड़ा, उत्तर 24 परगना और हुगली से आए हैं। राजीव सिन्हा ने कहा कि अब तक कुल 139 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं। राज्य में कोरोना टेस्ट प्रक्रिया तेज की गई है। अब तक कुल 16525 टेस्ट किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में 1905 टेस्ट किया गया। राज्य में कुल 14 लैब में कोरोना की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + seven =