कोरोना विस्फोट : खड़गपुर में मिले 73 संक्रमित, एक की मौत

खड़गपुर, संवाददाता। Kolkata Hindi News : जंगल महल समेत पश्चिम मेदिनीपुर जिले में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है । पिछले 24 घंटों के दौरान जिले में कुल 221 लोगों के संक्रमित होने की सूचना है, जिनमें खड़गपुर के 73 लोग शामिल हैं । पिछले तीन दिनों के भीतर जनपद में आठ लोगों की मौत होने की जानकारी सूत्रों से मिली है। इसमें आइआइटी खड़गपुर का छात्रावास कर्मचारी शामिल है।

52 वर्षीय मृतक स्थानीय नगरपालिका वार्ड 34 का निवासी था। विगत रविवार को उसके कोरोना पीड़ित होने की पुष्टि हुई। सोमवार की रात संस्थान के अस्पताल में उसकी मौत हो गई । जानकारी के मुताबिक खड़गपुर शहर के जो 73 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं उनमें रेलवे और आइआइटी कर्मचारियों की संख्या सर्वाधिक है। परिस्थिति की गंभीरता को देखते हुए शासकीय स्तर पर हालात से निपटने के उपाय तेज कर दिए गए हैं।

उच्च स्तरीय बैठकें चल रही है। अधिकारियों का मानना है कि परिस्थितियों से घबराने के बजाय सतर्कता और समय पर उपचार पर जोर देकर हालात से बखूबी निपटा जा सकता है। दूसरी ओर संक्रमण का दायरा बढ़ते जाने से लोग बेहद चिंतित है। वैक्सीन के लिए आपाधापी तेज हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + five =