कूचबिहार । मेखलीगंज प्रखंड के कुचलीबाड़ी बॉर्डर पर बीएसएफ की जलपाईगुड़ी सेक्टर की छठी बटालियन के जवानों ने तीन बांग्लादेशी घुसपैठिये को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को बीएसएफ की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, गिरफ्तार किए गए लोग भारत में प्रवेश करने के बाद काम के सिलसिले में हैदराबाद जा रहे थे। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए धापराहाट चौकी से बीएसएफ के जवानों ने गुरुवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए दो भाई-बहन नुकमल हकीम (21) और अश्मा-उर-हुस्मा (19) और उनके सहयोगी बांग्लादेशी मोहम्मद सुल्तान (23) हैं। दो भाई-बहन का घर बांग्लादेश के कॉक्स बाजार में है। शुक्रवार को गिरफ्तार तीनों को कुचलीबाड़ी थाने की पुलिस को सौंप दिया गया है। बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने दाहग्राम-अंगारपोटा एन्क्लेव की खुली सीमा के रास्ते भारत में प्रवेश किया।
इधर कुचलीबाड़ी सीमा के निवासियों ने दाहग्राम-अंगारपोटा एन्क्लेव की 15 किमी खुली सीमा पर कंटीले तार की बाड़ जल्द लगाने की मांग की है। बीएसएफ उत्तर बंगाल के आईजी अजय सिंह ने कहा, ”सीमा पर बीएसएफ के जवान हमेशा सक्रिय रहते हैं। जिसके फलस्वरूप कई बार जवान बांग्लादेशी घुसपैठियों समेत तस्करी का माल बरामद करने में सफल होते हैं।