खड़गपुर : मेडिकल सर्विस सेंटर द्वारा आयोजित प्रोग्रेसिव मेडिकल प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल प्रदाता पाठ्यक्रम 2020-2021 शैक्षणिक वर्ष का तीसरा दीक्षांत समारोह आज मेछेदा के विद्यासागर हॉल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय पाठ्यक्रम संचालन समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ. तरुण मंडल एवं डॉ. तिमिर कांति दास, डॉ. भबानी शंकर दास, डॉ. प्रान्तोष माइती, डॉ. रामचंद्र सांतरा, डॉ. जयदेव धर आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. विश्वनाथ परिया ने की। दीक्षांत समारोह से 64 ग्रामीण डॉक्टरों को प्रमाण पत्र और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का स्मृति चिन्ह सौंपा गया। अपने संबोधन में वक्ताओं ने प्राथमिक चिकित्सा को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए इसे हर किसी के लिए जरूरी बताया।