कोलकाता। राज्य के मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने महुआ मोइत्रा विवाद पर तृणमूल की चुप्पी से अलग राह अपनायी है। उनका मानना है कि तृणमूल की तेज तर्रार सांसद महुआ साजिश की शिकार हैं। मंत्री ने कहा कि महुआ को इसलिए फंसाया जा रहा हैं क्योंकि वह ज्यादा मुखर हैं। फिरहाद ने कहा कि महुआ खुद इतनी सक्षम हैं कि इस मामले से बाहर निकल सकेंगी।
फिरहाद ने कहा कि मुझे लगता है कि महुआ की आवाज को दबाने की साजिश हो रही है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि महुआ अधिक मुखर है।फिरहाद ने कहा कि नरेंद्र मोदी के चुनाव प्रचार के लिए पहली बार विमान और हेलीकॉप्टर किसने दिए? अडानी को बचाने के लिए भाजपा सांसद इतने उत्साहित क्यों हैं? दाल में कुछ काला है ज़रूर है।
मेयर फिलहाल दुर्गा पूजा में कई पंडालों का दौरा कर रहे हैं। इस बारे में भी पूछे जाने पर उन्होंने अपने बचपन में मुफलिसी के दिनों को याद किया। फिरहाद ने कहा कि बचपन में यह सब घूमने का बहुत अधिक मौका नहीं मिला। यह सोचकर भी अजीब लग रहा है कि ऐसे समय में बचपन गुजरा जब घूम फिर नहीं पाए। अब मौका मिला है तो घूम रहे हैं।