रामदेव के आरोपों को स्वास्थ्य मंत्री मानें या उनपर मुकदमा चलाएं: IMA

National Desk : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने योग गुरु बाबा रामदेव के उस बयान पर अपना नाराजगी जाहिर की है, जिसमें उन्होंने एलोपैथी के खिलाफ बोला हैै। इसके साथ ही आईएमए ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से रामदेव के ऊपर कार्रवाई करने की भी मांग की हैै। दरअसल सोशल मीडिया पर रामदेव का एक वीडियो चल रहा है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर एलोपैथी के खिलाफ बोला हैै।

मेडिकल एसोसिएशन ने इसी संदर्भ में शनिवार को एक प्रेस रिलीज जारी किया है। आईएमए ने मांग की है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री या तो उनके आरोपों को मानते हुए आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं को खत्म कर दे या फिर उनके ऊपर महामारी रोग अधिनियम (Epidemic Diseases Act) के तहत मामला दर्ज किया जाए और मुकदमा चलाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + seventeen =