24-25 अक्टूबर को पुणे में होगा देश के वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मलेन

पुणे : सोशल मीडिया फाऊण्डेशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे वरिष्ठ विद्वान सहित अनेक वरिष्ठ पत्रकार बंधु शिरकत करेंगे। सोशल मीडिया फाउंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष और अधिवेशन के मुख्य सयोंजक किशोरभाई भंडारी ने बताया कि दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में देश के विभिन्य राज्यों के महानगरों से वरिष्ठ पत्रकार बंधु शामिल होंगे, इस अधिवेशन में कई विशेष मुद्दों पर चर्चा भी की जाएगी और अधिवेशन के प्रथम सत्र में उद्घाटन के साथ “मीडिया की भूमिका” विषय पर संघोष्ठी का आयोजन होगा और आलेख वाचन के साथ कई विभिन्न मुद्दों पर विशेष चर्चा की जायेगी।

अधिवेशन के द्वितीय सत्र में देश के पांच पत्रकारों को सोशल मीडिया फाऊण्डेशन द्वारा सम्मानित किया जायेगा। वैसे ही 7 प्रभावशाली व्यक्तियों का पुरस्कार के साथ सम्मान किया जाएगा और “सोशल मीडिया के लाभ और हानि” विषय पर व्याख्यान का लाभ विद्वानों द्वारा प्राप्त होगा। तत्पश्चात अधिवेशन के दूसरे दिवस सभी आगंतुक अतिथिगण को “पुणे दर्शन” के अंतर्गत निकटवर्ती दर्शनीय स्थल पर दर्शन का लाभ प्राप्त होगा। इस कार्यक्रम का आयोजन जाज्वल्य मीडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने किया है साथ ही दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का समापन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × three =