100वीं जयंती पर याद किए गए कामरेड शिवदास घोष

संवाददाता, खड़गपुर । एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) पार्टी के संस्थापक महासचिव, महान मार्क्सवादी विचारक शिवदास घोष की 100वीं जयंती पर शुक्रवार को पूर्व मेदिनीपुर जिले के मेचेदा, पांशकुडा, भोगपुर, तमलुक, कांथी, हल्दिया तथा एगरा स्थित पार्टी कार्यालयों सहित सभी स्थानीय समिति कार्यालयों में कामरेड के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

इस अवसर पर पुष्पांजलि-प्रशस्ति गान की प्रदर्शनी-शपथ पाठ जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से श्रद्धांजलि दी गई। पार्टी के जिला संपादक अनुरुपा दास ने बताया कि उद्घाटन समारोह दिल्ली में हुआ।

शिवदास घोष की जन्मशती वर्ष भर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मनाई जाएगी। वक्ताओं ने कामरेड घोष को महान विचारक बताते हुए कहा कि उन्होंने नई पीढ़ी को समाज के बारे में सोचने की शक्ति दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + 14 =