63वे स्थापना दिवस के अवसर पर लायंस क्लब हावड़ा के चार्टर नाइट का रंगारंग आयोजन

Kolkata Hindi News, हावड़ा। कोलकाता लायंस क्लब हावड़ा ने अपने 63 वें स्थापना दिवस पर रंगारंग सूफ़ी नाईट का आयोजन किया। शहर के पी सी चन्द्रा के द मीडोज में यह आयोजन सम्पन्न हुआ। लायंस क्लब हावड़ा के सभी सदस्यों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सर्वप्रथम सेवा के बिभिन्न पहलुओं को उजागार करते हुए केक काटकर खुशी का इजहार किया गया।

लायंस क्लब हावड़ा के अध्यक्ष विजय जैन ने अपने स्वागत संबोधन में लायंस क्लब हावड़ा द्वारा स्थापित सेवा के मंदिर – हावड़ा लायंस अस्पताल एवं अन्य प्रकल्पों की उपलब्धियों को गिनाया. इसके बाद लायंस क्लब के सभी मार्गदर्शक मंडली और सम्मानित अतिथियों का संयोजक शैली जैन, ममता जैन एवं माधव शर्मा और द्वारा स्वागत किया गया।

“हमसुफी” बैंड द्वारा सूफी संगीत ने कार्यक्रम में चार चाँद लगाते हुए सबका मन मोह लिया। परमेश्वर लाल शाह, पवन परसरामपुरिया, निशी जैन, नितिन जैन, रश्मि जैन, कोषाध्यक्ष विनीत जैन, सचिव मुकेश जैन सहित सभी सदस्यों का कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान रहा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + three =