कोयला घोटाला मामला : सीबीआई ने की बंगाल में 13 ठिकानों पर छापेमारी

कोलकाता : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई ) की कई टीमों ने मिलकर शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के 13 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। इसमें कोयला घोटाला मामले की चल रही जांच में शामिल कोयला माफिया जयदेव मंडल और लंबे समय से फरार चल रहे अनूप मांझी का ठिकाना भी शामिल है। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। जांच से जुड़े सीबीआई के एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “पश्चिम बंगाल के चार जिलों में सीबीआई की कई टीमें 13 स्थानों पर तलाशी ले रही हैं।” कोलकाता, पुरुलिया, पश्चिम बर्धमान और बांकुरा में तलाशी अभियान का संचालन किया जा रहा है।

सूत्र ने दावा किया कि एजेंसी की टीमें मंडल, गुरुदेव माझी और अमिया स्टील नामक एक कंपनी के परिसरों में भी तलाशी ले रही हैं। सीबीआई ने पिछले साल 28 नवंबर को पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के 45 ठिकानों पर छापेमारी की थी।एजेंसी ने पिछले साल नवंबर में माझी और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसमें ईसीएल के कुछ कर्मचारी और केंद्र सरकार के कुछ अन्य कार्यालय शामिल थे। यह आरोप लगाया गया था कि कुन्जोरिया और कजोरा इलाकों में ईसीएल की लीजहोल्ड खदानों से कोयले की चोरी में मांझी शामिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × two =