पटना : इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा फैसला किया है। मधनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग की बैठक में सीएम ने यह निर्णय लिया है। उन्होंने साफ निर्देश दिया है कि अगर कोई भी पुलिसवाला शराब पीते पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उसे तत्काल बर्खास्त कर दें। सोमवार को 1 अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में मधनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग की बैठक हुई। इस बैठक में मधनिषेध और उत्पाद विभाग के कमिश्नर बी कार्तिकेय धनजी और आईजी अमृत राज भी शामिल हुए। उन्होंने मुख्यमंत्री को विभागीय उपलब्धियां और कार्रवाई के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस बैठक में सीएम नीतीश ने कहा कि शराब का अवैध धंधा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही गड़बड़ी करने वालों को भी सजा दी जा रही है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में शराबबंदी से पहले शराब का धंधा करने वाले अब क्या कर रहे हैं, विभाग इसकी जानकारी जुटाए। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जीविकोपार्जन योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचे, इसकी भी समीक्षा की जाये। मुख्यमंत्री ने आगे अधिकारियों को यह सख्त निर्देश दिया कि बिहार के पुलिसकर्मियों ने शराब नहीं पीने की शपथ ली है. अगर कोई भी पुलिसवाला शराब का सेवन करते हुए पकड़ा जाता है तो उसे तत्काल उसी समय डिसमिस कर दिया जाये। अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उसे तत्काल बर्खास्त कर दिया जाये। सीएम ने कहा कि सभी चौकीदारों को भी एक-एक चीज की जानकारी होती है। गड़बड़ी पाए जाने पर ऐसे चौकीदारों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाये।