भारतीय खाद्य निगम, मंडल कार्यालय 24परगना में हिन्दी पखवाड़ा एवं राष्ट्रीय पोषण माह 2024 का समापन समारोह संपन्न

कोलकाता। भारतीय खाद्य निगम, मंडल कार्यालय 24 परगना के मंडल प्रबंधक डॉ. ओम प्रकाश महोदय के साथ कार्यालय के सभी अनुभाग प्रमुखों की उपस्थिति में कार्यालय परिसर में “हिन्दी पखवाड़ा एवं राष्ट्रीय पोषण माह समापन समारोह 2024” का आयोजन 30.09.2024 सोमवार को सम्पन्न हुआ।

हिन्दी पखवाड़ा एवं राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे राजभाषा एवं पारिभीषिक शब्दावली ज्ञान, हिन्दी में पत्र एवं निबंध लेखन, टिप्पणी और आलेखन, आशुभाषण, श्रुतिलेखन, पोस्टर सृजन तथा पोषण युक्त भोजन बनाने संबंधित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिताओं में अंश ग्रहण कर प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

मंडल प्रबंधक डॉ. ओम प्रकाश एवं प्रबंधक परिचालन दत्तात्रेय मुखर्जी ने अपने वक्तव्य के माध्यम से हिन्दी में अधिक से अधिक कार्य करने का सुझाव देते हुए कार्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रोत्साहित किए तथा साथ ही जीवन में पोषण युक्त भोजन के महत्व पर भी चर्चा किए।

हिन्दी पखवाड़ा एवं राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान कार्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सहयोग सराहनीय रहा। समापन समारोह का संचालन मं.का. 24परगना के मधुकर कुमार मिश्र, जय प्रकाश यादव एवं सोनी साव ने की। समापन समारोह का समापन मधुकर कुमार मिश्र, प्रबंधक (राजभाषा) के धन्वाद ज्ञापन के साथ हुई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + fourteen =